बरेली: बहेड़ी में युवक की गला घोटकर हत्या कर सड़क किनारे फेंका

देर रात से लापता था नावेद, चेहरे पर मिले चोट के कई निशान, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की हत्या की रिपोर्ट

बरेली: बहेड़ी में युवक की गला घोटकर हत्या कर सड़क किनारे फेंका

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार : बहेड़ी में घर से गायब कपड़ा व्यापारी के बेटे का गला घोटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। युवक की एक आंख और कनपटी के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित किया गया है।

बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखूपुर निवासी कपड़ा कारोबारी सोहेल खान का छोटा बेटा नवेद खान (22) शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बाइक लेकर घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार सुबह करीब 5 बजे घरवालों ने जब तलाश शुरू की तो हाइवे से एक निजी अस्पताल के नजदीक कच्चे रास्ते पर नवेद की बाइक खड़ी दिखी, जब उसके फोन पर काल की गई तो नजदीक ही एक गन्ने के खेत से घंटी की आवाज सुनाई पड़ी।

परिजन समेत ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो नवेद का शव पड़ा था। जेब में नकदी और बाइक की चाबी भी मौके से बरामद हुई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार मौके पर संघर्ष के कोई साक्ष्य नहीं मिले, लेकिन परिजनों का कहना है कि उसके चेहरे और कनपटी पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं।

साथ ही उसकी जीभ पूरी तरह से बाहर निकली हुई थी और मुंह से खून भी निकल रहा था। जिससे साफ हो रहा है कि सिर के पीछे से किसी भारी वस्तु से वार किया गया। परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि नवेद की हत्या कहीं और कर के शव यहां लाकर गन्ने के खेत में फेंक दिया। परिजनों ने बताया कि नवेद अज्ञात लोगों के साथ रात में देखा गया था।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट कर ली है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- श्रवण कुमार सिंह, बहेड़ी इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें - बरेली: मोटर साइकिल बेचने के रुपयों के बंटवारे को लेकर युवक की हत्या

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर