शाहजहांपुर: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ईंट से कुचला पति का सिर, दर्दनाक मौत, बच्चे ने खोल दी पोल

शाहजहांपुर: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ईंट से कुचला पति का सिर, दर्दनाक मौत, बच्चे ने खोल दी पोल

खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार: खुटार थाना क्षेत्र के गांव टाहखुर्द कलां में शुक्रवार रात महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सुबह जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने छह वर्ष के बच्चे ने हत्या के राज का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है, प्रेमी की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर दबिश जारी है। पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय ने भी मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।

गांव टाहखुर्द कलां निवासी 40 वर्षीय युनूस पुत्र अख्तर घर में पत्नी शमीम बानो, छह वर्षीय बेटे अलीशान के साथ रहता था। दो बच्चे दिल्ली में रह कर काम करते हैं। सुबह होते ही युनूस अपने काम पर निकल जाता था। घर में बच्चे के साथ अकेले शमीम बानो रह जाती थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसके गांव के ही एक युवक से संबंध बन गए। शुक्रवार रात करीब 12 बजे शमीम बानो के बुलावे पर प्रेमी युनूस के घर पहुंच गया। 

आहट होने पर युनूस की आंख खुल गई। उसने शोर मचाने की कोशिश की तो महिला के प्रेमी ने ईंट उठाकर युनूस के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे लहूलुहान वह वहीं गिर गया। इस घटनाक्रम को छह वर्षीय बेटा अलीशान देखता रहा, लेकिन डर की वजह से वह चुपचाप चारपाई पर पड़ा रहा। इधर घटना के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया। सुबह होने पर महिला ने पति की मौत पर बिलखना शुरू किया तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। 

सूचना पर खुटार थाने से प्रभारी निरीक्षक आरके रावत पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही शमीम बानो और छह वर्षीय अलीशान से जानकारी शुरू की तो उसने रात में आंखों देखा दृश्य पुलिस को बता दिया। यह सुनते ही गांव के लोग और पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही हत्यारोपी प्रेमी की तलाश शुरू कर दी।

हत्या का राज छिपाने को ऐसे रची साजिश
रात में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली शमीम बानो का मकान बन रहा है। पति की हत्या के बाद उसने शव को दीवार और ईंट के चट्टे के बीच खाली पड़ी जगह पर डाल दिया और ईंट का चट्टा पति के ऊपर गिरा दिया, जिससे कि यह लगे कि अचानक हादसे में युनूस की मौत हो गई लेकिन छह वर्षीय बालक ने मां की करतूत का पर्दाफाश पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में ही कर दिया।

टाहखुर्द में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है, बेटे ने पूछताछ में बताया कि मां ने एक व्यक्ति को घर में बुलाया था, जिससे पापा का झगड़ा हुआ और इसके बाद सिर पर ईंट से वार कर पापा की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। हत्यारोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है- आरके रावत, प्रभारी निरीक्षक, खुटार।

टाहखुर्द कलां गांव में युनूस नाम के व्यक्ति के मर्डर की सूचना मिली थी, पुलिस मौके पर पड़ताल कर रही है। मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है- निष्ठा उपाध्याय, सीओ पुवायां।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़के बीएचसी कार्यकर्ता, ईओ से हाथापाई