लखीमपुर-खीरी: कार सवारों ने नशा सुंघाकर छात्र का किया अपहरण
DEMO IMAGE
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोचिंग पढ़कर वापस घर जा रहे एक छात्र को कार सवार पांच लोगों ने कार में पकड़कर बैठा लिया और रुमाल पर कोई नशीली चीज डालकर सुंघा दिया। इससे वह बेसुध हो गया। छात्र को जब होश आया तो वह एक कमरे के अंदर था।
वह किसी तरह से मौका पाकर भागा और एक कार्यालय में घुस गया। जहां उसने पूरी बात बताई तो उसके घर पर सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग छात्र को घर लाए। छात्र ने सदर कोतवाली पुलिस को अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
थाना नीमगांव के गांव अमघट निवासी रामनिवास वर्मा का 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु वर्मा शहर के पंड़ित दीनदयाल इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। वह देवकली रोड पर भंसड़िया रेलवे क्रॉसिंग के पास किराए पर कमरा लेकर रहता है। छात्र हिमांशु ने बताया कि सात सिंतबर की शाम करीब साढ़े सात बजे कोचिंग पढ़कर कमरे पर जा रहा था।
भंसड़िया रेलवे क्रासिंग रोड पर ढाबे के पास पहुंचा। इसी बीच पीछे से एक कार आई, जिसमें पांच लोग सवार थे। अचानक उसके आगे कार रोक दी। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसे उठाकर गाड़ी के अंदर डाल लिया और मुंह पर रुमाल डाल दिया। उसके बाद वह बेहोश हो गया। उसे जब होश आया तो वह एक कमरे में बंद था।
बाहर से कुछ लोगों की आवाजें आ रहीं थीं। काफी देर बाद जब आवाजें आना बंद हुई तो वह दरवाजा खोलकर भागा। दो युवकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह चारबाग चौहारा (लखनऊ) पहुंच गया और वहां स्थित ऋषि गंगा नाम के चल रहे कार्यालय में पहुंचकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था। उसने दूसरे के मोबाइल से कॉल कर घर वालों को आप बीती बताई।
इस पर परिवार के लोग लखनऊ पहुंचे और उसे लेकर घर आए। शनिवार को छात्र परिवार वालों के साथ सदर कोतवाली पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई। छात्र ने अज्ञात कार सवार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही पूरा मामले का खुलासा किया जाएगा---चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक सदर।
यह भी पढ़ें- पंचायत उपचुनावः नहीं काम आई सहानुभूति, पूर्व प्रधान की बेटी-बेटा उपचुनाव हारे