जन चौपाल गोंडा : एडीजी ने ग्रामीणों से किया संवाद, कहा - सुरक्षा के लिए करें पुलिस की मदद 

जन चौपाल गोंडा : एडीजी ने ग्रामीणों से किया संवाद, कहा - सुरक्षा के लिए करें पुलिस की मदद 

नवाबगंज / गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। गोरखपुर जोन के एडीजी ने चौपाल में लोगों से संवाद स्थापित कर जिले के कानून व्यवस्था की नब्ज टटोली। अपराधियों और आपराधिक घटनाओं की निगरानी के लिए एडीजी ने लोगों को सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित किया। 

कानून व्यवस्था में सुधार और आम जनता के बीच पुलिस की पहुंच को बढाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस महकमे की तरफ से जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और कानून व्यवस्था की नब्ज टटोली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। कहीं किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होने कहा कि अयोध्या से सटा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से यह क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में जनता और पुलिस के बीच मित्रवत व्यवहार होना चाहिए। 

उन्होने संभ्रांत लोगों से अपने घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। जन चौपाल में मौजूद देवी पाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगवाने से गांव में होने वाली छोटी छोटी घटनाओं की जानकारी पुलिस को मिल सकेगी। इससे बड़ी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि क्षेत्र में लगभग 25 नामित अपराधी हैं। उनके कार्यशैली को परखा जा रहा है। यदि वे अपराध छोड़कर अपने रोजी-रोटी में खेती किसानी में लगे हुए हैं तो पुलिस उन्हें नाजायज परेशान नहीं करेंगी।

जन चौपाल में ,सीओ संजय तलवार, एसडीएम भारत भार्गव, कोतवाल मनोज राय, सरयू घाट चौकी प्रभारी शिवलखन सिंह यादव, गांव के प्रधान राधेश्याम यादव, रवि सिंह, महादेव सागर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, यदुनंदन यादव, एडवोकेट जेपी मौर्या सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे‌।‌

कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर लगे बैरियर से होती है परेशानी
एडीजी के जन चौपाल में कटरा शिदयालगंज तिराहे पर आए दिन लगाए जाने वाले बैरियर से होने वाली परेशानी को लेकर दुर्गागंज गांव के ग्राम प्रधान ने समस्या बताई। ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव ने कहा कि आए दिन अयोध्या में कोई न कोई आयोजन होता रहता है। सुरक्षा के दृष्टिगत कटरा शिवदयालगंज तिराहे से मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है। ऐसे में बैरियर आगे बसे दुर्गागंज गांव के लोगों को रोक दिया जाता है। इसके लिए कोई व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए। अधिकारियों ने इस समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : हापुड़ कांड की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना
ग्रेजुएशन में अप्रेंटिसशिप है जरूरी, UGC ने लिया अहम फैसला
गुजरात: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत
फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम