संभल: स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक की अचानक मौत

कम्पोजिट विद्यालय खिरकवारी का मामला, शव को पैतृक गांव ले गए परिजन

संभल: स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक की अचानक मौत

संभल/जुनावई, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में कम्पोजिट विद्यालय खिरकवारी में तैनात शिक्षक की बच्चों को पढ़ाते समय अचानक हालत बिगड़ गई। आनन फानन में शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शिक्षक का शव लेकर पैतृक गांव रवाना हो गए।

जनपद एटा के थाना बागवाला के गांव लोयाबाद शाहपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार (42 ) पुत्र सोरन पाल सिंह को जुनावई थाना क्षेत्र के गांव खिरकवारी के कम्पोजिट विद्यालय में 2018-19 में शिक्षक पद पर नियुक्ति मिली थी। धर्मेंद्र कुमार पत्नी लक्ष्मी, बेटे ध्रुव कुमार और बेटी चंचल के साथ जुनावई में रहते थे। शुक्रवार को विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते समय अचानक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हालत बिगड़ गई।

 प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार आनन फानन में धर्मेंद्र कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।  डॉ.दिवाकर गुप्ता का कहना है कि शिक्षक की पहले से ही हार्ट की दवा चल रही थी। इसी के चलते मौत हुई होगी।

ये भी पढ़ें:- संभल: मायके से नहीं आई पत्नी, युवक ने फंदे से लटक कर दी जान