काशीपुर: लेनदेन के विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

काशीपुर: लेनदेन के विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला

काशीपुर, अमृत विचार। लेनदेन के पुराने विवाद को लेकर युवक पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने दो भाईयों सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोहल्ला विजय नगर, नई बस्ती निवासी नईम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 03 सितंबर की शाम को वह अपने भाई फईम अब्बासी के साथ जा रहा था। तभी गंगे बाबा रोड पर एक मदिरा की दुकान के सामने वहां पहले से खड़े विकराल व उसका भाई विकास, अनुज निवासी प्रभु विहार कॉलोनी और दो अन्य लोगों ने उसके भाई को देखकर उनकी बाइक को जबरदस्ती रोक लिया।

जिसका विरोध करने पर वह गाली गलौच करने लगे और पीड़ित के भाई फईम को जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर पास में पड़े लोहे की बाट से हमला ताबड़तोड़ हमला कर दिया। साथ ही लात घूसो से भी उसके भाई को मारा। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र होने पर वह भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

आरोप है कि हमलावरों से पीड़ित के भाई की लेनदेन को लेकर पुरानी रंजिश है। जिसको लेकर वह पूर्व में भी पीड़ित के भाई के साथ मारपीट कर चुके है। उधर गंभीर अवस्था में घायल फईम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर एसटीएच, हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान फईम की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: पूर्व विधायक ठुकराल के प्रतिनिधि पर लगाया दबंगई करने का आरोप

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर