बरेली: PM स्वनिधि योजना के लिए परेशान हुए आवेदक, काट रहे अब चक्कर

बरेली: PM स्वनिधि योजना के लिए परेशान हुए आवेदक, काट रहे अब चक्कर

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब व ठेला, पटरी आदि छोटा व्यापार चलाने वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत शुरुआत में 10,000 रुपये तक का कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करने की शुरुआत की गई थी। जिसको लेकर अब से करीब महीने भर पहले बरेली कॉलेज में कैंप लगाया गया था। जिसमें आवेदकों को बताया गया था कि रुपए एक से दो दिन में उनके खाते में पहुंच जाएंगे। 

करीब दो सौ लोगों ने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया था। उन लोगों ने दो से तीन दिन में लोन मिलने की आस में आवेदन तो कर दिया, लेकिन अब वह बरेली कॉलेज एसबीआई की शाखा में चक्कर लगा रह हैं। उन्हें हवाला दिया जा रहा है कि स्टाफ कम होने के कारण अभी एक सप्ताह से ज्यादा का समय लग सकता है। जबकि लोन दो से तीन दिन में आवेदकों  के खाते में पहुंच जाना चाहिए। 

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की थी। पहले आवेदक को 10 हजार रुपये का कार्यशील पूंजी ऋण दिया जा रहा है। उसके बाद जब वह इस ऋण को चुका देता है तो उसे 20 हजार रुपये तक का दूसरा ऋण मिलेगा। जिसको लेकर बरेली कॉलेज में एसबीआई ने कैंप लगाकर फार्म भरवाए थे। करीब दो सौ लोगों ने अपने नए खाते खुलवाने के साथ ही लोन के लिए आवेदन किया था। 

उस दौरान उन्हें बताया गया कि आप के लोन कि राशि दो से तीन दिन के अंदर खाते में पहुंच जाएगी। अब आवेदक लोन न मिलने से बैक के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें बैंक के द्वारा कोई भी संतुष्टिपूर्ण उत्तर नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में जब बैंक मैनेजर से बात करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। 

यह भी पढ़ें- बरेली: चुनाव को लेकर डिप्टी CM बृजेश पाठक का दावा, बोले- 2024 में विरोधियों को करेंगे चारों खाने चित

ताजा समाचार

बहराइच: भाजपा ने दोबारा सौंपी जिलाध्यक्ष की कमान, तो भावुक हो उठे बृजेश पांडेय, देखें वीडियो
मुरादाबाद : आकाश पाल फिर बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर
वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार