Flying Trial: फ्लाई बिग कंपनी की ओर से प्रस्तावित हवाई सेवा का ट्रायल शुरू

उधम सिंह नगर, अमृत विचार। उत्तराखंड के देहरादून, पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। फ्लाई बिग कंपनी की तरफ से इसका ट्रायल शनिवार को शुरू हो चुका है। 19 सीटर विमान ने देहरादून से टेकऑफ करते हुए पिथौरागढ़ पहुंचा और रविवार को पंतनगर लैंड किया। इस विमान में चालक दल के अलावा पंतनगर में मौजूद कंपनी के स्टाफ के लिए जरूरी सामान मौजूद था।
फ्लाई बिग प्रबंधन ने देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर एयरपोर्ट में साइट ऑफिस बनाकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। यह हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना (आरसीएस) के तहत होगी, जिसका 60 प्रतिशत किराया यात्री और 40 प्रतिशत किराया राज्य सरकार वहन करेगी। माना जा रहा है कि हवाई सेवा अक्तूबर से शुरू हो सकती है। फ्लाईबिग के कर्मचारी ने बताया कि हवाई सेवा शुरू करने से पहले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।