हल्द्वानी: दो सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

छोई में स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में हुई एक युवक की मौत

हल्द्वानी: दो सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

बनभूलपुरा में बाइक सवार युवक-युवती को कार ने मारी टक्कर

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। एक घटना रामनगर के छोई में हुई, जबकि दूसरी घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि दूसरे मामले में बनभूलपुरा में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

इंद्रा कालोनी वार्ड 6 रामनगर बस अड्डे के सामने रहने वाले संजय कुमार बेदी (30) पुत्र आनंद प्रकाश बेदी हल्द्वानी में दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एक बैंक में नौकरी करता था। बताया जाता है कि रविवार की छुट्टी पर वह शनिवार को ही अपने घर चला गया था। रविवार की शाम वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था।

बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्त छोई में एक स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। जोरदार टक्कर में संजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों दोस्तों को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल भेजा। जहां संजय के मौत की पुष्टि हुई। बेटे की मौत की खबर मिलते ही संजय के घर में कोहराम मच गया। 

दूसरे मामले में मूलरूप से पोगठा पोखरी चमोली और हाल निवासी रुद्रपुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा, बीती 30 अगस्त की शाम उसका चचेरा भाई सुमित अपनी दोस्त प्रियंका के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर काली चौड़ मंदिर से रुद्रपुर लौट रहा था। गौला बाईपास स्थित कूड़ाघर के पास के कार संख्या यूपी 26 एएल 7469 ने उन्हें अपनी चपेट में लिया। घटना में दोनों बुरी तरह घायल हुए। प्रियंका को इलाज के लिए रुद्रपुर, जबकि सुमित को देहरादून रेफर किया गया। बनभूलपुरा पुलिस ने कार संख्या के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: काले शीशे की आड़ में सफर, चादर के नीचे 85 हजार की बीयर
 

 

ताजा समाचार

IAS प्रथमेश कुमार को मिला CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, IAS अभिषेक प्रकाश का लेंगे स्थान
बरेली में खुदाई के दौरान सुरक्षा की नई व्यवस्था, रात को रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग जाएंगे लगाए 
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: आरोपियों पर 2019 में हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई, नहीं रखी बीट प्रभारी ने नजर, खानापूर्ति करती रही पुलिस
बरेली में गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत, हैंडपंप और पाइपलाइन की खराबी बनी समस्या
कोई तो बताएगा, मेरा नंबर कब आएगा... वेंटिलेटर पर अस्पतालों की व्यवस्था, उखड़ रहीं मरीजों की सांसें, जानिए क्या बोले जिम्मेदार
अभिषेक प्रकाश ही नहीं, UP ये 10 IAS अफसर भी भ्रष्टाचार के मामले हो चुके हैं निलंबित, पढ़िए डिटेल