रुद्रपुर: अगस्त माह में पिछले पांच साल में सबसे अधिक बारिश इस बार
395.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड, विगत वर्ष हुई थी मात्र 182.2 मिलीमीटर बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगस्त माह में औसत बारिश होती है 448.5 मिलीमीटर बारिश
बीरेन्द्र बिष्ट, रुद्रपुर, अमृत विचार। तराई में पिछले पांच वर्षों में अगस्त माह में सबसे ज्यादा बारिश वर्ष 2023 में रिकॉर्ड की गयी है। इस बार तराई में 395.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि वर्ष 2022 में 182.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी थी। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगस्त माह में औसत बारिश 448.5 मिलीमीटर तक रहती है।
अगस्त माह के शुरुआती दिनों से इस बार पहाड़ों के साथ ही तराई के इलाकों में बारिश हुई। यह बारिश पहाड़ी इलाकों में अधिक और तराई के इलाकों में कम हुई है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश का असर तराई के इलाकों में देखा गया। इस दौरान रुद्रपुर, खटीमा, सितारगंज, बाजपुर, काशीपुर समेत कई स्थानों पर नदियां उफान पर आ गयी थी। इससे जगह-जगह भूकटाव के साथ जलभराव की समस्या पैदा हो गयी थी।
जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो तराई में वर्ष 2019 में 332.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है। जबकि वर्ष 2020 में 249.5 मिलीमीटर, 2021 में 299.7 मिलीमीटर, 2022 में 182.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गयी है। विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगस्त माह में औसत बारिश 448.5 मिलीमीटर रहती है। हालांकि इस वर्ष पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी है।
तराई में अगस्त माह में सबसे अधिक बारिश वर्ष 2011 में 773.8 मिलीमीटर हुई थी। जो अगस्त माह में होने वाली औसत बारिश से कहीं अधिक थी। वहीं इस बार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अन्य कारणों से पिछले पांच वर्ष में इस बार भी बारिश काफी हुई है। जो विगत वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। -डॉ.आरके सिंह, मौसम वैज्ञानिक, जीबी पंत विश्वविद्यालय