बहराइच : रुपईडीहा डिपो को जल्द मिलेंगे नई बसें

बहराइच : रुपईडीहा डिपो को जल्द मिलेंगे नई बसें

रूपईडीहा/बहराइच,अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे का बुधवार शाम को देवीपाटन मंडल के रीजनल मैनेजर ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि परिसर में खड़े खराब बसों की नीलामी की जाए। रीजनल मैनेजर ने बताया कि बस अड्डे को जल्द ही शासन की ओर से नई बस उपलब्ध कराई जायेगी। 

भारत नेपाल सीमा पर रुपईडीहा नगर पंचायत में अंतरराष्ट्रीय रोडवेज बस अड्डा स्थापित है। रोडवेज बस अड्डे का बुधवार शाम को रीजनल मैनेजर अंकुर विकास ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए बस अड्डे परिसर में बने कार्यशाला में खड़े पुराने बस के नीलामी का निर्देश दिया। 

रीजनल मैनेजर ने कहा कि मुख्यालय से नई बसों की डिमांड भेजी गई है। जल्द ही रूपईडीहा डिपो की नई बसें मिल जाएंगे। जिस पर इन बसों का संचालन चिन्हित रोड पर किया जाएगा अवैध बस अड्डे संचालन के मामले में रीजनल मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 1 किलोमीटर के अंदर जितने भी प्राइवेट बस अड्डे वह अवैध है जल्द ही टीम गठित कर उनके विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सहायक संभागीय परिवहन और पुलिस विभाग से मदद ली जाएगी अवैध बस अड्डे का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बहराइच : धनिया पाउडर में भूसी मिलाकर कर रहे थे पैकिंग, टीम ने पकड़ा