हल्द्वानी: आठ माह से वेतन नहीं मिलने पर फूटा आउटसोर्स कर्मियों का गुस्सा
कर्मचारियों ने डीएफओ को वेतन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, कार्यबहिष्कार की दी चेतावनी

हल्द्वानी, अमृत विचार। आठ माह से वेतन नहीं मिलने पर आउटसोर्स कर्मी भड़क गए। गुस्साए कर्मचारियों ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर जल्द वेतन देने की मांग की है। वेतन नहीं मिलने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है।
हल्द्वानी वन डिवीजन में 57 आउटसोर्स कर्मी कार्यरत हैं। ये कर्मी गेस्ट हाउस, चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड कर्मी लगभग हर सेक्शन में तैनात हैं। बुधवार को आउटसोर्स कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल तिकोनिया स्थित डीएफओ कार्यालय पहुंचा।
यहां उन्होंने डीएफओ बाबूलाल को ज्ञापन सौंप कर बताया कि पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला है। होली के बाद रक्षाबंधन का पर्व आ गया है लेकिन वेतन नहीं मिलने से दिक्कत हो रही है। परिजनों का भरण पोषण, बच्चों की शिक्षा आदि सब प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन नहीं दिया गया तो वे कार्यबहिष्कार करेंगे।इस पर डीएफओ बाबूलाल ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों पूर्व में जिस मद से वेतन दिया जाता था अब उस पर रोक लगा दी है। अब नए मद से वेतन दिया जाना है, शासन से इसका आदेश जारी नहीं हुआ है इस वजह से वेतन में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर सीएफ और सीसीएफ को भेज दिया गया है। शासन से मद में बदलाव होते ही तुरंत ही वेतन रिलीज करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में हर्षित जोशी, मोहन चंद्र, नवीन चंद्र, प्रीती कार्की, विक्रम बिष्ट, तारादत्त, हरीश चंद्र, बालकिशन, रवींद्र पाल आदि शामिल थे।