बरेली: ट्रांसफॉर्मर से टकराया शख्स, करंट लगने से मौके पर मौत

बरेली: ट्रांसफॉर्मर से टकराया शख्स, करंट लगने से मौके पर मौत

बरेली, अमृत विचार। बरेली में बिजली विभाग की लापरवाही से एक और जान चली गई। बीती रात बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया में फेरी लगाने वाला युवक ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के जटऊपट्टी गांव का मूल निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी पत्नी नीतू के साथ बारादरी क्षेत्र के दुर्गानगर में किराए के मकान में रह रहा था। जहां धर्मेंद्र फेरी करके दाल-मसाले बेचकर परिवार का गुजर बसर कर रहा था। सोमवार को भी धर्मेंद्र दाल-मसालों की फेरी करने गया था। इस दौरान रात करीब 11 बजे घर लौटते वक्त वह एजाज नगर गौटिया में सड़क किराने लगे ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। उधर, देर रात घर  धर्मेंद्र के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच देर रात करीब 12 बजे पुलिस से उन्हें जानकारी मिली कि धर्मेंद्र का शव बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया में ट्रांसफार्मर के पास पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवती से वीडियो कॉल कर अश्लीलता करने वाला सिपाही निलंबित

 

ताजा समाचार

कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 
कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना