बरेली: ट्रांसफॉर्मर से टकराया शख्स, करंट लगने से मौके पर मौत

बरेली: ट्रांसफॉर्मर से टकराया शख्स, करंट लगने से मौके पर मौत

बरेली, अमृत विचार। बरेली में बिजली विभाग की लापरवाही से एक और जान चली गई। बीती रात बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया में फेरी लगाने वाला युवक ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के जटऊपट्टी गांव का मूल निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी पत्नी नीतू के साथ बारादरी क्षेत्र के दुर्गानगर में किराए के मकान में रह रहा था। जहां धर्मेंद्र फेरी करके दाल-मसाले बेचकर परिवार का गुजर बसर कर रहा था। सोमवार को भी धर्मेंद्र दाल-मसालों की फेरी करने गया था। इस दौरान रात करीब 11 बजे घर लौटते वक्त वह एजाज नगर गौटिया में सड़क किराने लगे ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। उधर, देर रात घर  धर्मेंद्र के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच देर रात करीब 12 बजे पुलिस से उन्हें जानकारी मिली कि धर्मेंद्र का शव बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया में ट्रांसफार्मर के पास पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवती से वीडियो कॉल कर अश्लीलता करने वाला सिपाही निलंबित

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा