बरेली: परिजनों ने ठुकराया, समाजसेवियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

बरेली, अमृत विचार। परिवार के लोगों ने एक बुजुर्ग को घर से निकाल दिया। उसके बाद से ही बुजुर्ग सड़क किनारे बने फुटपाथ पर रहकर अपना जीवन काट रहा था। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब होने लगी। इस बीच लोगों ने समाज सेवा मंच के लोगों को सूचना दी। अब बुजुर्ग को उपचार …
बरेली, अमृत विचार। परिवार के लोगों ने एक बुजुर्ग को घर से निकाल दिया। उसके बाद से ही बुजुर्ग सड़क किनारे बने फुटपाथ पर रहकर अपना जीवन काट रहा था। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब होने लगी। इस बीच लोगों ने समाज सेवा मंच के लोगों को सूचना दी। अब बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुजुर्ग कुतुबखाना घंटाघर पर घड़ी की दुकान चलाकर आराम की जिंदगी काट रहे थे। मगर इसके बाद उनके भाइयों ने दुकान और मकान बिकवा कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह सड़क किनारे फुटपाथ पर रहकर अपना जीवन काटने लगा। पिछले कई दिनों से उसकी तबीयत खराब होने लगी है।
बुधवार को छोटी सी आशा संस्था की अध्यक्ष पारुल धवन ने फोन करके समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी को बताया एक बुजुर्ग आईसीआईसीआई बैंक के पास बीमार हालात में पढ़े हुए है। उसके बाद समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी और पारुल धवन ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया है।
डाक्टरों का कहना है कि अब उनका इलाज चल रहा है। ऑपरेशन कराया जाएगा। समाज सेवा मंच के पदाधिकारियों ने बुजुर्ग के इलाज कपड़े और खाने का इंतजाम भी कराया है।