हल्द्वानी : बारिश से शहर की सड़कें हुई खस्ताहाल, मरम्मत की दरकार
आंतरिक सड़कों से लेकर बाजार की सड़कें हुई क्षतिग्रस्त

100 से अधिक सड़कों को बारिश ने पहुंचया नुकसान
हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की आंतरिक सड़कों से लेकर बाजार की सड़कों तक को भारी नुकसान पहुंचाया है। शहर के बाजार, कॉलोनियों समेत छोटी बड़ी सड़कों मिलाकर 100 से अधिक सड़कों को नुकसान पहुंचा है।
मानसून जाने में महज अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए है, लेकिन मानसून समाप्त होने तक में हल्द्वानी में सड़कों को क्षतिग्रस्त कर गई है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारो के मुताबिक 100 से अधिक सड़कों को हुई बारिश से क्षति पहुंची है। बारिश ने ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों व मुख्य सड़कों को नुकसान हुआ है।
यहां तक की शहर के विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों तक की सड़क वर्तमान समय खस्ताहाल हो चुकी है। वहीं कई सड़कों में 3 से 4 फीट तक के गहरे गड्ढें हो गए है, जिसके चलते वाहन चालकों के सामने चुनौती बनी हुई है।
आए दिन वाहन चालक इन गड्ढों में फंस कर घायल होते रहते है। शहर की आंतरिक सड़कों का करीब 30 से 50 मीटर तक की सड़क पूरी तरह से विलुप्त हो गई है। शहर के मुख्य बजारों की सड़कें खस्ताहाल होने से व्यापारी वर्ग भी परेशान हो गए है। इधर नगर निगम इलाके में बनी सड़कें बारिश के चलते खस्ताहाल हो गई है, करीबन 280 से अधिक गलियों में 196 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण हुआ है।
इसमें 30 किलोमीटर से अधिक सड़कों की हालत दयनीय हालत में पहुंच चुकी है। जिम्मेदारो की ओर से जल्द ही सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो किसी अनहोनी की आशंका से भी नहीं इंकार किया जा सकता है। इधर लोनिवि के अधीशाषी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बारिश के चलते सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई लेकिन मौसम साफ हो रहा है, आगामी दिनों में बारिश से हुए सड़कों की नुकसान की भरपाई की जाएगी।