लखीमपुर-खीरी: डग्गामार बस अनियंत्रित होकर खाई में घुसी, बाल-बाल बचे यात्री

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना निघासन क्षेत्र में देवरिया से दिल्ली तक जाने वाली बसों का संचालन एआरटीओ और पुलिस की शह पर चल लही हैं। तेज रफ्तार जा रही निजी बस निघासन ढखेरवा मार्ग पर टापर पुरवा के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी। हालांकि हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। निघासन से होते हुए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हरिद्वार, सहित कई प्रदेशों के लिए डग्गामार बसों का आवागमन होता है।
इन बसों में सवारियों को भूसे की तरह भरा जाता है। इन डग्गामार बसों से कई बार पलिया निघासन मार्ग पर हादसे हो चुके हैं। रविवार को निघासन-ढखेरवा मार्ग पर टापर पुरवा के पास दिल्ली से आ रही सवारियों से खचाखच भरी बस यूपी 15 सी टी 7351 अनियंत्रित होकर टापरपुरवा के पास खाई में जा घुसी। गनीमत रही कि यात्रियों को चोटे नहीं आईं।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: कंटेनर की टक्कर से बस दुकान में घुसी, दो घायल