लखीमपुर-खीरी: कंटेनर की टक्कर से बस दुकान में घुसी, दो घायल

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। निघासन-पलिया मार्ग पर पिरथी चौराहा के पास रुकी बस में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर पड़ोस के एक चाय की दुकान में घुस गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निघासन सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसा रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। पलिया से एक बस निघासन की तरफ आ रही थी। चालक ने थाना मझगईं क्षेत्र के पिरथीपुरवा चौराहा के पास सवारियों को बैठाने के लिए बस रोक दीं। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बस में टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर ठेलिया को रौंदते हुए चाय की दुकान में घुस गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
हादसे में बस में पीछे की सीट पर बैठे रकेहटी के गांव चकपुरवा निवासी संजीत कुमार और उसका भाई संजय कुमार घायल हो गया। संजय का दायां पैर टूट गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने सीट के बीच फंसे संजय को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। दोनों को एंबुलेंस से निघासन सीएचसी भेजा गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल संजय ने बताया कि वह अपने भाई संजीत के साथ दो महीने पहले काम करने बाहर गया था। रक्षाबंधन के त्यौहार पर दोनों भाई अपने घर चकपुरवा मजरा रकेहटी आ रहे थे। थानाध्यक्ष मझगईं विनोद सिंह ने बताया घायलों को उपचार के लिए सीएएचसी निघासन भेजा गया है। कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर दादी-पोता झुलसे