Ghibli चुरा रहा आपका डेटा ? करोड़ों के बाजार में बिकने के लिए तैयार हैं आपकी तस्वीरें

Ghibli चुरा रहा आपका डेटा ? करोड़ों के बाजार में बिकने के लिए तैयार हैं आपकी तस्वीरें

Ghibli Studio: सोशल मीडिया इन दिनों OpenAI के ChatGPT 4o की मदद से Ghibli स्टाइल तस्वीरों का ट्रेंड चला हुआ है। हर सोशल मीडिया प्लैटफॉट पर यहीं दिख रहा है। फेसबुक हो या इंस्टाग्राम या फिर एक्स, हर तरफ लोग अपनी घिबली तस्वीरों (Ghibli Image) को जमकर शेयर कर रहे हैं। लोग घिबली इमेज बनवाने के लिए AI के साथ ना सिर्फ अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं, बल्कि अपने परिवार से लेकर अपने छोटे-छोटे बच्चों की भी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। लेकिन, इस तरह की हरकत करने वाले लोग, इस बात से अनजान हैं कि वह ऐसा करके ना सिर्फ अपना डेटा AI कंपनियों के साथ शेयर कर रहे हैं, बल्कि अनजाने में अपना फेशियल रिकॉग्निशन भी AI को सौंप रहे हैं।

हर रोज चुराया जा रहा है आपका चेहरा

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हम सिर्फ ये कह रहे हैं कि घिबली की वजह से ही अपना फेशियल रिकॉग्निशन एआई कंपनियों को सौंप रहे हैं। बल्कि रोजाना लोग AI कंपनियों को अपनी फोटो देते हैं। चाहे वह फोन अनलॉक करने के लिए हो या फिर सोशल मीडिया पर टैग करने के लिए या फिर किसी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए। आइए आपको बताएं कैसे। 

जब हम सोशल मीडिया पर फोटो डालते हैं या किसी भी सोशव मीडिया ऐप्स पर तो उन ऐप्सको कैमरा एक्सेस देते हैं। हम अक्सर इस खतरे को नजरअंदाज कर देते हैं। इसका असर ये होता है कि AI कंपनियां हमारे चेहरे के यूनिक डाइमेंशन्स को स्कैन कर लेती है और फिर उसे स्टोर कर लेती हैं। ये डेटा पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड नंबर से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उन्हें तो आप बदल भी सकते हैं, लेकिन अगर एक बार ये लीक हुआ तो इससे बचा भी नहीं जा सकता है। 

भारतीयों की दिक्कत

भारतीयों के साथ एक दिक्कत है कि उन्हें हर चीज को हल्के में लेने की आदत होती है। यही वजह है कि पिछली कई ऐसी घटनाओं को इग्नोर कर दिया गया है, जो हमें सतर्क रहे के लिए आगाह कर रही थी। Clearview AI कंट्रोवर्सी वाली घटना उनमें से एक थी। दरअसल, Clearview AI पर आरोप लगे थे कि कंपनी ने लोगों का डेटा बिना इजाजत सोशल मीडिया, न्यूज साइट्स और पब्लिक रिकॉर्ड्स से 3 बिलियन फोटोज चुराकर डेटाबेस बनाया था। वहीं इसे प्राइवेट कंपनियों को बेच दिया था।

इसके अलावा, मई 2024 में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी Outabox का डेटा लीक हुआ था। इसमें 1.05 मिलियन लोगों के फेशियल स्कैन, ड्राइविंग लाइसेंस और एड्ड्रेस चोरी हो गए थे। ये डेटा 'Have I Been Outaboxed' नाम की साइट पर डाल दिया था। पीड़ितों ने जब इसकी शिकायत की तक मामले का पता चला। यहां तक कि दुकानों में चोरियों को रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाले Facial Recognition Technology (FRT) सिस्टम भी हैकर्स के निशाने पर हैं। एक बार चोरी होने के बाद ये डेटा ब्लैक मार्केट में बिक जाता है। जिससे सिंथेटिक आइडेंटिटी फ्रॉड या डीपफेक बनाने जैसे स्कैम में मदद होती है।

आपके चेहरे से हो रही कमाई ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, FRT का बाजार 2025 में 5.73 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। 2031 तक इसके 16.79 फीसदी की CAGR से 14.55 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का संभावना है। जैसा की आप लोग अक्सर सुनाते या देखते होंगे की मेटा और गूगल जैसी कंपनियों पर आरोप लगते हैं कि वह यूजर्स की फोटोज और डेटा से अपने AI मॉडल्स को ट्रेन करते हैं, लेकिन ये जानकारी वे शेयर नहीं करते है। PimEyes जैसी साइट्स किसी की भी फोटो से उन्हें ऑनलाइन ढूंढने तक की सुविधा मुहिया कराती हैं। जिससे लोगों की स्टॉकिंग का खतरा बढ़ जाता है।

इस खतरे से कैसे बचे

आप को अगर इस खतरे से बचना है तो सबसे पहले ये घिबली-घिबली करना बंद कर दीजिए। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर हाई-रिजॉल्यूशन वालें फोटोज को अपलोड पर तो पूरी तरह से बंद कर दें। मोबाइल में फेस अनलॉक के बजाय पिन या पासवर्ड का इस्तेमाल करिए। इसके अलावा सरकार और कंपनियों पर दबाव बनाया जाना चाहिए कि वे बताएं कि आपका बायोमेट्रिक डेटा कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि ये सब सिर्फ एक अस्थायी उपाय हैं। असली बदलाव तभी आएगा जब सरकारें Facial Recognition Technology यानी की एफआरटी के गैर-कानूनी इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा देंगी और AI पर लगाम लगाने के लिए कड़े नियम बनाएंगी।

यह भी पढ़ेः 62,382 विद्यार्थियों का आज होगा सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश, 31 मार्च को जारी होगी मेरिट लिस्ट

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में