बरेली: फर्जी सचिव बनकर सस्ते में बेच दी जमीन

बरेली,अमृत विचार। समिति का फर्जी सचिव बनकर अफसरों की मिली भगत से कीमती जमीन को कौड़ियों के दामों में बेंच दिया गया। जब इसकी जांच की गई तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डा. पुष्पा सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह आजाद …
बरेली,अमृत विचार। समिति का फर्जी सचिव बनकर अफसरों की मिली भगत से कीमती जमीन को कौड़ियों के दामों में बेंच दिया गया। जब इसकी जांच की गई तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डा. पुष्पा सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह आजाद सहकारी आवास समिति लिमिटेड बरेली की सचिव है। उनके मुताबिक समिति में 9 मेंबर हैं। उनका आरोप है कि बीते वर्ष पूर्व सहकारी पर्यवेक्षक आवास यशपाल सिंह तोमर और पंकज कुमार निवासी मॉडल टाउन मूल निवासी कन्नौज को फर्जी तरीके से समिति में सह सचिव बना दिया।
इसके बाद आरोपियों ने कई करोड़ की जमीन को अलग-अलग लोगों को सस्ते दाम में बेच दी। उन्होंने इसकी शिकायत आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद से की थी। जिसकी जांच सहायक आवास आयुक्त के द्वारा की गई। जिसमें फर्जीवाड़े के आरोप सत्य पाए गए।
जांच के दौरान पता चला की पंकज किसी दूसरी समिति में मेंबर है। जबकि एक समिति का मेंबर दूसरी समिति में मेंबर नहीं हो सकता है। इसके अलावा उनकी समिति में सह सचिव का कोई पद ही नहीं है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।