रुद्रपुर: कुटरचित तरीके से दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा

आरोपियों ने भूमि दिखाकर बैंक से लिया 25 करोड़ का लोन

रुद्रपुर: कुटरचित तरीके से दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा

पीड़ित को मिली धमकी, 22.78 लाख का लगाया चूना

रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दबंगों पर कुटरचित तरीके से खरीदी गई भूमि पर नक्शा पास करवाकर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप था कि तारबाड़ के बाद हुए विवाद के बाद ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नई सब्जी मंडी वार्ड-पांच काशीपुर निवासी रितेश डाबर ने बताया कि 28 मई 2020 को उसके द्वारा ग्राम कोलड़ा में ग्राम बलरामनगर गदरपुर निवासी ज्योति ग्रोवर से 425.302 वर्ग मीटर भूमि 22.78 लाख रुपये में खरीदी थी।

बताया कि इस भूमि को  मनोज कुमार और पंजाबी कॉलोनी किच्छा निवासी सुरजीत सिंह द्वारा भी खरीदी व बेची की बात सामने आई थी। मगर जब भूमि की रकम देने के बाद भूमि की नपाई और तारबाड़ की जा रही थी।

उसी वक्त सुरजीत सिंह, दिव्यजोत सिंह निवासी सोबती ग्रीन पार्क कॉलोनी बरेली और राजीव कुमार हथियारों से लैस होकर मौके पर आए और तारबाड़ करने का विरोध करते हुए अभद्रता की।

उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर तारबाड़ हो रही है। वह भूखंड उनके नाम पर दर्ज है। जिसकी भनक लगते ही जब जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय जाकर पड़ताल की तो पता चला कि गांव कोलडा में वर्ष 2007 में एचसीएल सोबती बिल्डवेल लिमिटेड जेवी के नाम से चरनपाल सिंह सोबती, सुरजीत सिंह, सुरजीत कौर, मनप्रीत सिंह निवासी पंजाबी मोहल्ला ने कुटरचित तरीके से कॉलोनी काटने के उद्देश्य से प्राधिकरण से नक्शा पास करवाकर बैंक से 25 करोड़ रुपये का लोन ले रखा है। जिसके बाद प्रकरण फौजदारी में बदल गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए फर्जी तरीके से भूमि कब्जाने, धमकी देने का आरोप लगाया।