बहराइच में ट्रेन से युवक का एक पैर कटा, हालत गंभीर 

बहराइच में ट्रेन से युवक का एक पैर कटा, हालत गंभीर 

बहराइच, अमृत विचार। मैलानी से बहराइच आ रही पैसेंजर ट्रेन के सामने शुक्रवार शाम को एक युवक ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर आ गया इससे उसका एक पैर कट गया जबकि दूसरा पर पूरी तरह से लहू लुहान हो गया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

दरगाह थाना क्षेत्र के ककरही सलारपुर गांव निवासी बलबीर (40) पुत्र मोहन शुक्रवार को खाद गिराने का पैसा लेने के लिए रिसिया गया था। इसके बाद वह आटो से मोहमम्दा नाला आया और ओवर ब्रिज के नीचे उतर कर आ गया। तभी मैलानी से बहराइच जाने वाली ट्रेन आ गई। ट्रेन के आगे पड़ने से युवक का दाहिना पैर कट गया। सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बोर्ड के उप निरीक्षक बृजेश गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरपीएफ टीम ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने युवक का इलाज शुरू किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्याम राज ने बताया कि युवक ने शायद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : चिकित्सकों को चरक चिकित्सा सम्मान से किया अलंकृत