पीलीभीत: नाले पर चल रही थी डेयरी, जेसीबी से तुड़वाई...जानिए पूरा मामला 

पीलीभीत: नाले पर चल रही थी डेयरी, जेसीबी से तुड़वाई...जानिए पूरा मामला 

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर से सटे गनेशपुर गौटिया मार्ग पर लंबे अरसे से नाले पर संचालित हो रही डेयरी के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जेसीबी मशीन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। डेयरी संचालक को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

शहर से सटी सनराइज कॉलोनी के समीप वहीं के रहने वाला विकास लंबे समय से डेयरी का संचालन कर रहा था। उसने डेयरी को स्थापित करने के लिए नाले के ऊपर पक्का निर्माण और टीनशेड डालकर कब्जा कर लिया। आबादी में डेयरी होने की वजह से आसपास के लोग परेशान थे। सड़क पर गोबर फैला रहता था। गर्मी के मौसम में उससे उठने वाली दुर्गेंध से लोगों का घरों में रहना मुश्किल होता था। इसकी डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार से शिकायत की गई। 

डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार और एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। मौके पर अवैध कब्जा पाया गया। डेयरी संचालक विकास के द्वारा नाले की जमीन पर कब्जा करते हुए वहां टीनशेड डालकर डेयरी बना रखी थी। इसे जेसीबी से तुड़वाया गया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: छात्रा को खुदकुशी के लिए किया था विवश, अब अदालत ने सुनाई तीन दोषियों को सजा, जुर्माना भी डाला

ताजा समाचार

साय सरकार का दूसरा बड़ा ‘प्रशासनिक सर्जरी’, 20 IPS अफसरों का किया तबादला, राजेश अग्रवाल बने सरगुजा के नए एसपी
फास्ट फूड से बच्चों की हड्डियां हो रहीं कमजोर, कानपुर में डॉक्टर बोले- इन चीजों को भोजन में करें शामिल... कैल्सियम की कमी होगी दूर
बरेली: घर लौटे शिक्षक पुष्पेंद्र, इतने दिन से कहां थे? पत्नी की आत्महत्या की चेतावनी वाले वीडियो ने मचाई हलचल
इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष में देशभर में एसएचजी को 20,000 करोड़ रुपये वितरित करने का लक्ष्य
बदायूं: समधी के साथ रहेगी समधन, पुलिस से बोली- पति शराब पीकर करता था मारपीट 
Kanpur: दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर अवर अभियंता निलंबित, जांच में मिली थी ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में शिथिलता, जानिए पूरा मामला