दिल्ली के बजाय जयपुर लेकर पहुंचा विमान, तो भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- मुझे नहीं पता कि हम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी उड़ान में देरी होने और शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी में विमान उतरने से पहले जयपुर डायवर्ट किये जाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे की कड़ी आलोचना की है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने उन्हें हुई असुविधा पर खेद जताया और कहा कि रनवे के रखरखाव संबंधी कार्यों और पूर्वी हवाओं के कारण समस्या हुई है। 

अब्दुल्ला ने रात 1:08 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यवस्था बहुत खराब है। जम्मू से रवाना होने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर की ओर ले जाया गया। इसलिए मैं रात एक बजे भी यहां हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय रवाना होंगे।” 

उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ली गई एक तस्वीर भी साझा की। देर रात 03:40 बजे एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, तो मैं बता दूं कि मैं देर रात तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचा। 

मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए, डीआईएएल ने कहा कि उसने दिल्ली में हवा के बदलते रुख के बारे में कई परामर्श जारी किए हैं। पूर्वाह्न 11:10 बजे एक पोस्ट में कहा गया, “सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद और हवा के रुख को देखते हुए, आठ अप्रैल को रनवे 10/28 को आईएलएस उन्नयन के लिए बंद कर दिया गया है।” 

इसके अतिरिक्त, डीआईएएल ने कहा कि अधिक पूर्वी हवाओं की ओर बदलाव तथा पूर्वी आगमन के लिए अभिसारी हवाईपट्टी के उपयोग के कारण इस उन्नयन के दौरान क्षमता संबंधी अस्थायी बाधाएं उत्पन्न हुई हैं। डीआईएएल ने कहा, “इन परिस्थितियों के कारण कई बार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ान का रुख बदला जाता है। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।” 

‘इंडिगो’ के एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ के कारण उड़ान को जयपुर ले जाया गया था। हाल के दिनों में, रखरखाव कार्यों और पूर्वी हवाओं के मद्देनजर एक रनवे के बंद होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई है। 

यह भी पढ़ें:-बिहार पहुंचे खरगे: भाजपा और RSS पर साधा निशाना, कहा- यहां के लोगों को बहका नहीं सकते BJP नेता

 

संबंधित समाचार