पीलीभीत: मलेशिया भेजने के नाम पर ठगे सात लाख रुपये, कोलकाता से लौटना पड़ा बैरंग… अब FIR
पीलीभीत, अमृत विचार: मलेशिया भेजने का झांसा देकर जालसाज ने दो ग्रामीणों से सात लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को ट्रेन से कोलकाता भेजा गया और वहां मलेशिया के टिकट के लिए इंतजार कराया गया। ठगी का अंदेशा होने पर दोनों युवक लौट आए और अपनी रकम वापस मांगी।
कई महीनों तक टालमटोल करने के बाद आरोपी ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर एसपी के आदेश से अब पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की है।
गजरौला थाने में दी गई तहरीर में ग्राम लालपुर शिवनगर निवासी राजीव कुमार ने बताया कि वह गांव के ही अनिल कुमार के साथ संडई गांव के एक व्यक्ति के पास काम करते थे। वहीं पर उन्हें बताया गया कि राजेंद्र संधु नामक व्यक्ति विदेश भेजने का काम करता है।
इस पर दोनों राजेंद्र संधु से उसके घर पर मिलने पहुंचे। आरोपी ने कहा कि उसकी मलेशिया में "सेटिंग" है और वह उन्हें आसानी से वहां भेज सकता है। इसके एवज में सात लाख रुपये की मांग की गई।
राजीव कुमार ने डेढ़ लाख रुपये नकद दिए और शेष राशि ऑनलाइन आरोपी के खाते में ट्रांसफर की। अनिल कुमार ने भी अलग-अलग किस्तों में साढ़े तीन लाख रुपये दिए। इस तरह कुल सात लाख रुपये आरोपी को दे दिए गए।
8 दिसंबर 2023 को दोनों के लिए बरेली से हावड़ा ट्रेन का आरक्षण कराया गया और कंप्यूटर से मलेशिया का वीजा निकाल कर उन्हें सौंप दिया गया। दोनों कोलकाता पहुंचे, लेकिन वहां आरोपी लगातार उन्हें एक दिन बाद टिकट मिलने का बहाना बनाता रहा। कई दिन बीत जाने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और वे वापस लौट आए।
वापसी पर जब दोनों आरोपी के घर गए और अपनी राशि वापस मांगी तो उसने समय मांगा, लेकिन हर बार टालता रहा। 10 जनवरी 2025 को दोबारा जब वे उसके घर पहुंचे तो आरोपी ने रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
पीड़ितों ने तत्काल थाना गजरौला में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी से मिलकर आपबीती बताई, तब जाकर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: UK भेजने का झांसा, होटल में मिला जालसाज, ठग लिए 6 लाख रुपये
