बरेली: घर लौटे शिक्षक पुष्पेंद्र, इतने दिन से कहां थे? पत्नी की आत्महत्या की चेतावनी वाले वीडियो ने मचाई हलचल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र के लापता शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार आखिरकार 11 दिन बाद घर लौट आए हैं। उनकी वापसी से परिवार में राहत और खुशी का माहौल है। शिक्षक की पत्नी जयश्री ने लगातार पति की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी।

बिना बताए चले गए थे घर से
बता दें कि पुष्पेंद्र गंगवार मझगवां ब्लॉक के बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वह 11 दिन पहले बुधवार शाम को त्रिलोक विहार स्थित अपने घर से बिना किसी को बताए चले गए थे। इसके बाद पत्नी जयश्री और परिवार वालों ने उन्हें काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सोशल मीडिया पर डाला था भावुक वीडियो
जयश्री ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर पति से घर लौटने की अपील की थी। जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने इज्जतनगर पुलिस से भी मदद मांगी और गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

कर्ज में डूबे थे पुष्पेंद्र
थाना इज्जतनगर प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, पुष्पेंद्र के पिता ने बताया था कि उनका बेटा ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते कर्ज में डूब गया था और इसी तनाव में वह घर छोड़कर चला गया था।

परिवार ने ली राहत की सांस
पुष्पेंद्र की तलाश में उनके सहकर्मी शिक्षक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और लगातार पोस्ट कर उन्हें खोजने की कोशिश करते रहे। अब जब पुष्पेंद्र सकुशल घर लौट आए हैं, तो पूरे परिवार ने राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे इन 11 दिनों में कहां रहे और किन परिस्थितियों में घर लौटे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: BDA 365 भूखंडों को करेगा आवंटन, इस तारीख तक कर लें आवेदन

संबंधित समाचार