पीलीभीत: छात्र की सड़क हादसे में मौत, शादी में शामिल होने के लिए आया था...मच गई चीख-पुकार
बरखेड़ा, अमृत विचार: रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए हाईस्कूल के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। बारातघर के बाहर सड़क पार करते वक्त उसे एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगा और परिवार से नोकझोंक हुई। हालांकि बाद में परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतापुर निवासी रामपाल का 17 वर्षीय पुत्र संजय कुमार हाईस्कूल का छात्र था। शनिवार को वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिवार समेत ग्राम मसीत आया था। रात में बरखेड़ा-बीसलपुर रोड पर मोहम्मदगंज अमखिड़िया गांव के पास स्थित बारातघर में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। संजय कुमार बारातघर से बाहर निकला और सड़क पार करके लघुशंका के लिए जा रहा था।
इस दौरान पीलीभीत की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही दूरी पर डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी। हादसे के बाद बारात में शामिल परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना करने वाली गाड़ी को न पकड़ने का आरोप लगाते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। हालांकि बाद में यूपी 112 पुलिस कुछ दूर तक कार की तलाश में गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
उधर, घायल को प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी से रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर संजय कुमार की मौत हो गई। परिवार वाले शव घर ले आए और कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। अगले दिन रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बारात में शामिल होने गए छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें-Bareilly: BDA 365 भूखंडों को करेगा आवंटन, इस तारीख तक कर लें आवेदन
