Kanpur: दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर अवर अभियंता निलंबित, जांच में मिली थी ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में शिथिलता, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा विश्व बैंक में 400 केवी व 250 केवीए के वितरण ट्रांसफार्मर फुंकने पर केस्को एमडी ने बर्रा विश्व बैंक के अवर अभियंता अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया।

दोनों ट्रांसफार्मरों के फुंकने पर केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने जांच कराई। केस्को की विद्युत परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला से आई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बर्रा विश्व बैंक के अवर अभियंता अवधेश कुमार ने ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में शिथिलता बरती, जिसके कारण वितरण ट्रांसफार्मर फुंके। केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार के मुताबिक अवर अभियंता को अवधेश कुमार को शिनवार निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- अब कानपुर मंडल को नहीं होगी बिजली की किल्लत; पनकी पॉवर प्लांट में 550 मेगावाट बिजली का किया जा रहा उत्पादन 

 

संबंधित समाचार