उद्योगों के खतरनाक काम में हाथ बटाएंगे रोबोट; HBTU एचबीटीयू के रेजोनेंस 25 में युवाओं ने प्रदर्शित किए अत्याधुनिक रोबोट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

विशेषज्ञों ने युवाओं को करियर ऑप्शन में भटकाव न होने देने की दी सीख

कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित रेजोनेंस 25 तकनीकी महोत्सव में युवाओं ने तकनीक का प्रदर्शन किया। युवाओं ने ऐसे रोबोट प्रदर्शित किए जो औद्योगिक इकाइयों में खतरनाक काम करने में सक्षम हैं। आयोजन के दौरान व्याख्यान भी हुए जिसमें विशेषज्ञों ने युवाओं को करियर ऑप्शन में भटकाव से बचने की सीख दी। 

तकनीकी महोत्सव की शुरुआत प्रोफेसर जीएल देवनानी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त) नव गोयल रहे। वे एचबीटीयू के 2011 बैच के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि पढ़ाई के दौरान करियर ऑप्शन को लेकर कई तरह के भ्रम रहते हैं। वे कई बार इसे लेकर तमाम प्रयोग भी करते हैं। 

कई सफल हो जाते हैं तो कई असफल भी होते हैं। लेकिन असफलता भी उन्हें अनुभव सिखाती है। इसलिए यदि पढ़ाई के दौरान करियर को लेकर भ्रम हो तो शिक्षक से जरूर राय लेनी चाहिए। कार्यक्रम में रेजोनेंस के संयोजक व एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के कन्वीनर प्रोफेसर (डॉ.) संजीव कुमार ने बताया कि पहले दिन पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

जिसमें एनएलके इंटर कॉलेज, एनएलके विद्या मंदिर, विष्णुपुरी एवं वेंडी हाई स्कूल, कानपुर सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की कुल 24 प्रस्तुतियां दर्ज हुईं। कार्यक्रम में चेयरमैन  प्रोफेसर डॉ. सीएन सिंह, एईई प्रेसिडेंट हर्ष शर्मा, वित्त सचिव कार्तिक यादव, ई स्टूडेंट ब्रांच चेयर जसमीत कौर, आईईईई स्टूडेंट ब्रांच सेक्रेटरी अनुशेष पांडे मौजूद रहे। 

आग बुझाएगा, गुणवत्ता जांचेगा रोबोट

तकनीक महोत्सव में रोबोटिक्स श्रेणी में युवाओं ने रोबोट को प्रदर्शित किया। इस आयोजन में एचबीटीयू के साथ ही डीपीएस आजाद नगर और सीएसजेएमयू की टीमों ने हिस्सा लिया। युवाओं ने अपने रोबोट की खासियतें बताईं। एचबीटीयू की टीम का रोबोट औद्योगिक इकाइयों में काम करने मे सक्षम है। छोटे आकार का यह रोबोट छोटी आग पर काबू करने में भी सक्षम है। इसके अलावा औद्योगिक यूनिटों में होने वाले प्रोडक्शन की गुणवत्ता भी यह सेंसर के माध्यम से जांच सकता है। 

प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया दम

तकनीक महोत्सव में ‘बॉटस्टैकल’ प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। ई-स्पोर्ट्स श्रेणी में ‘बीजीएमआई’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तकनीक के माध्यम से युवाओं ने खेलों में प्रदर्शन दिखाया। 

पूर्व छात्र सत्र में पूर्व छात्रों ने विशेषज्ञों के रूप में युवाओं से वार्ता की। इस पैनल में यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता अभिनव श्रीवास्तव, यूपीपीसीएल के कार्यकारी अभियंता तोयज भूषण मिश्रा, यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता लव बंसल, ने छात्रों से संवाद कर अपने अनुभव साझा किए और करियर मार्गदर्शन दिया।

संबंधित समाचार