बरेली: डाकघर के पोस्टमास्टर की जेब काट के जेबकतरे ने उड़ाए 52 हजार रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बरेली, अमृत विचार। शहर के बारादरी में जेबकतरों का गिरोह सक्रिय है। आए दिन बारादरी के सेटेलाइट,श्यामगंज आदि जगह पर जेबकतरे पलक झपकते ही टेंपो में बैठने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
भुता के गांव विलासनगर निवासी बलवीर सिंह गांव के डाकघर में पोस्टमास्टर हैं। गुरुवार दोपहर बड़ा डाकघर से ट्रेनिंग के बाद लौटते वक्त उन्होंने शहामतगंज से कुछ सामान खरीदा और सेटेलाइट पहुंचे।
यहां से ऑटो से बीसलपुर बस अड्डे के लिए निकले, तभी भागते हुए पहुंचे दो युवक ऑटो में सवार हो गए। कुछ देर बाद दोनों चलते ऑटो से फ्लोरा गार्डन के पास उतर गए और दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।
इसी बीच उन्होंने अपनी जेब देखी तो उसमें रखे 52 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। यह मामला बाद में बारादरी की दो पुलिस चौकियों के बीच फंस गया। जगतपुर चौकी इंचार्ज का कहना है कि आरोपी सेटेलाइट से बैठे हैं, इसलिए घटना वहां की है, जबकि पीड़ित का कहना है कि जेब फ्लोरा गार्डन के सामने कटी है।
इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी दो बाइकों से भागते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले भी बारादरी क्षेत्र में इस तरह की वारदातें हो चुकी है।
ये भी पढे़ं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है सरकार, इसीलिए सिर्फ तीन दिन का सत्र