बदायूं: जल्द ही मिलेगी नई ट्रेन की सौगात, रेल मंत्री ने दिया है आश्वासन

बदायूं: जल्द ही मिलेगी नई ट्रेन की सौगात, रेल मंत्री ने दिया है आश्वासन

बदायूं, अमृत विचार। व्यापारी और जनसामान्य के लगातार मांग करने के बाद भी जिले में ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। बदायूं सांसद के अनुसार जल्द ही जिले को नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री से मुलाकात की है। रेल मंत्री ने मांग पूरी होने का आश्वासन दिया है। बुधवार को वैभव लॉन में प्रेसवार्ता के माध्यम से सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर कटाक्ष किए। 

सांसद ने कहा कि इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में 25 सरकारी विधेयक प्रस्तुत किए गए हैं। जिसमें से 23 विधेयक दोनों सदनों में पास हुए हैं। 7 विधेयक 11 अगस्त को देश के राजपत्र में अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइपुरी आयोग विधेयक 2023 की चर्चा की। बताया कि इसके अंतर्गत राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग स्थापित किया जाएगा। नर्सिंग मानकों का पालन कराकर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि की जाएगी। रोगियों की निगरानी होगी, गर्भवती महिलाओं के प्रसव, नवजात शिशु की देखभाल और उपचार करने में लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। 

बताया कि संसद के मानसून सत्र में मणिपुर की घटना पर विपक्ष लगातार व्यवधान डाल रहा है। बहस में शामिल तक नहीं हुए। हंगामा करके दोनों सदनों के कामकाज बाधित किए। अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष अपना आंकन करना चाहता है। देश के इतिहास में राज्यसभा की अध्यक्षता पहली बार किसी उत्तर-पूर्व की सांसद ने की। नागालैंड की सांसद एस फांगनीन ने 25 जुलाई 2023 राज्यसभा की अध्यक्षता की।

जिले की खस्ताहाल सड़कों के बारे में उन्होंने कहा कि बदायूं अब तक एक व्यक्ति विशेष का गढ़ रहा है। उनके समय भी सड़कें बदहाल थी फिर भी उन्हें विकास पुरुष तक की संज्ञा दे दी। जल्द ही जिले में ट्रेन के अलावा विकास के और भी कार्य नजर आएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव व शारदाकांत उर्फ सीकू, उझानी ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, कछला चेयरमैन जगदीश लोनिया, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, निष्कर्ष प्रताप सिंह मौजूद रहे।

सरकार बनी विश्व में तीसरे नंबर की होगी अर्थव्यवस्था
सांसद ने बताया कि देश में 2014, 2019 में भाजपा सरकार बनी थी। जिसके बाद भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में पांचवें नंबर पर आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि 2024 में तीसरी बार सरकार बनने पर भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर आ जाएगी।

राजनीति में होता है पक्ष और विपक्ष
तीन दिन पहले एक व्यक्ति द्वारा बदायूं सांसद के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने के मामले में सांसद ने कहा कि राजनीति में पक्ष और विपक्ष होता है। परिवार और राजनीति अपनी अलग-अलग जगह हैं। लेकिन किसी को भी इस हद तक नहीं गिरना चाहिए। 2008 में विदेशी राष्ट्रपति, 2009 में गृह मंत्री पर भी जूता फेंका गया था। लोग फेमस होने की वजह से ऐसा करते हैं जो निंदनीय है। वैसे वैचारिक सोच एक सी नहीं होती।

ये भी पढे़ं- बदायूं: जूता फेंकना और स्याही फेकना राजनीतिक स्टंट है - संघमित्रा मौर्य