चित्रकूट में STF व पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार; दो क्विंटल गांजा और वाहन बरामद

चित्रकूट में STF व पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार; दो क्विंटल गांजा और वाहन बरामद

चित्रकूट, अमृत विचार। एसटीएफ उप्र फील्ड इकाई प्रयागराज एवं कोतवाली कर्वी पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे दो क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा और कंटेनर वाहन बरामद किया गया। एसटीएफ उप्र फील्ड इकाई प्रयागराज के एसआई रणेंद्र कुमार सिंह को से सूचना मिली कि रायपुर (छत्तीसगढ़) से एक पहिया टाटा कंटेनर में गांजे की बड़ी खेप लाई जा रही है, जो सतना से देवांगना होकर कर्वी की ओर आ रही है। 

इस पर एसटीएफ ने कोतवाली पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी नगर को सूचित किया। संयुक्त टीम ने बीती देर शाम देवांगना घाटी गढ़ीवा के पास से बिहार के राजापाकर वैशाली निवासी मो. मोईन पुत्र स्व. मो. मुस्लिम और सुनील कुमार पंडित पुत्र महेश पंडित को गिरफ्तार किया। 

इनसे मोबाइल और 1210 रुपये बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, इनसे कड़ाई से पूछतांछ करने पर बताया कि वे टाटा कंटेनरमें 26 बोरी रबड़ स्क्रैप की आड़ में नीचे छिपाकर प्लास्टिक के पैकटों में गांजा रखे हैं। इन 27 पैकेटों को बरामद किया गया। वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया। 

ये रहे संयुक्त टीम में  

एसटीएफ की टीम में एसआई रणेंद्र सिंह के साथ मुख्य आरक्षी प्रभंजन पांडेय, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार और किशन चंद शामिल रहे। कोतवाली पुलिस की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने की। टीम में अपराध निरीक्षक राजकुमार वर्मा, एसआई अंशुल कुमार, आरक्षी संजीव सोनी और कुलदीप द्विवेदी रहे।

ताजा समाचार