गदरपुर: 53.31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

गदरपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, सीओ ने थाने में किया खुलासा

गदरपुर: 53.31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

गदरपुर थाने में मामले का खुलासा करते सीओ भूपेन्द्र सिंह भण्डारी

गदरपुर, अमृत विचार। पुलिस टीम में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 53.31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है। गदरपुर थाने में नशे का कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिह भण्डारी ने बताया कि पुलिस द्वारा नबावगंज बार्डर से महतोष पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत महतोष की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार नबावगंज बार्डर की ओर भागने के प्रयास कर रहा था कि तभी उसकी रपटकर गिर गयी। शक होने पर पुलिस टीम उसे दबोच लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 53.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम  मोबीन खां पुत्र हसमत खां निवासी ग्राम गुगई थाना मीरगंज जिला बरेली यूपी बताया। आरोपी ने बताया बरेली से स्मैक लाकर गदरपुर से केलाखेड़ा क्षेत्र में बेचता है।

एसपी ने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, उप निरीक्षक महेश चन्द्र, उप निरीक्षक बसन्त प्रसाद, कांस्टेबल उमेश जोशी, दर्शन सिंह, इरशाद उल्ला व संजीव कुमार शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: बच्चे को सांप ने डसा, परिजनों की लापरवाही से मौत