गोंडा : झगड़े में बीच बचाव कराने गए किसान की रॉड मारकर हत्या

गोंडा : झगड़े में बीच बचाव कराने गए किसान की रॉड मारकर हत्या

गोंडा/नवाबगंज, अमृत विचार। नवाबगंज थाना के लोलपुर गांव में रविवार की आधी रात एक किसान को दूसरे के झगड़े में बीच बचाव कराने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आपस में झगड़‌ रहे लोग मध्यस्थता कराने पहुंचे किसान पर टूट पड़े और लोहे के रॉड से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।‌ घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले।‌ हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाका दहल उठा। पुलिस जब तक पर घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। वहीं इस घटना की सूचना पर सीओ तरबगंज व फारेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगायी गयी हैं। 

बाराबंकी जिले के सूजागंज के रहने वाले सरदार सिंह(55) नवाबगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या बस्ती नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित लोलपुर गांव में परिवार समेत रहते थे। रविवार की रात वह अपने खेत की रखवाली के लिए गए थे। रात करीब एक बजे वह खेत से वापस लौटकर घर पहुंचे तो देखा कि सड़क के दूसरी रामू सिंह के मकान में किराए पर रहने वाले लोग आपस में लड़ाई कर रहे हैं। आधी रात शोरगुल होता देख वह लड़ाई कर रहे लोगों के बीच मध्यस्थता करने चले गए। झगड़े में बीच बचाव कराने से नाराज लडाई कर रहे लोग सरदार सिंह पर टूट पड़े और लोहे के रॉड से पीट पीट कर उन्हें मरणासन्न कर दिया। उनकी चीख पुकार सुनकर परिवार तथा आसपास के लोग दौडकर मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो सरयू घाट चौकी प्रभारी शिवलखन यादव मौके पर पहुंचे और सरदार सिंह को अयोध्या के राजा दशरथ मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे म‌ृत घोषित कर दिया। आधी रात हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार , प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ ने बताया कि हमलावर बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और यहां किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगायी गयी हैं।

यह भी पढ़ें : अब के सावन ऐसे बरसे, बह जाए रंग, मेरी चुनर से...

ताजा समाचार

Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र