बरेली: बीकॉम के छात्र ने साथी के साथ ट्रेन में की थी 40 लाख की चोरी, GRP ने किया गिरफ्तार
जीआरपी ने किया गिरफ्तार, एसी कोच में ही करते थे चोरी

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ मेल के एसी कोच से 40 लाख की चोरी का जीआरपी ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बीकॉम के छात्र और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। छात्र नोएडा में फ्लैट लेकर अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था।
एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 24 जुलाई को ट्रेन नंबर 12230 में रेल दावा प्राधिकरण के नरेंद्र प्रसाद पांडे का चालीस लाख की ज्वैलरी, नकदी और अन्य सामान से भरा बैग चोरी हाे गया था। लखनऊ जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में बरेली जीआरपी के थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह और उनकी टीम ने पीलीभीत के जहानाबाद निवासी पुनीत कुमार गंगवार और बारादरी के सुरेश शर्मा नगर निवासी धीरज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।
सात महीने में 42 घटनाओं को दिया अंजाम
आरोपी पुनीत ने जनवरी से अब तक सात महीने में 42 चोरी की घटनाएं की हैं। वह अलग-अलग राज्यों में ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास कोच में चोरी करता था। उसके खिलाफ कई थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। धीरज के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। टीम ने दोनों के पास से जेवर और एक लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। पुनीत ने गाजियाबाद से बीकॉम की पढ़ाई की है।
सांसद की पत्नी के बैग से की थी चोरी
पुनीत ट्रेन में बिहार के मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद की पत्नी के बैग से करीब 3 लाख रुपये चोरी कर करने के मामले में भी जेल जा जा चुका है। वह प्रेमिका के साथ उज्जैन गया था तो भी उसने ट्रेन में 300 ग्राम सोना चोरी कर लिया था। इस मामले में भी जेल गया था। दूसरा आरोपी धीरज माल को बेचने में पुनीत की मदद करता था।
गलत वीडियो दिखाकर कर था गुमराह
पुनीत नोएडा में महंगे फ्लैट लेकर किराए पर रहता है। डिस्को और पब में जाने का शौकीन है। उसने पुलिस को एक पब का वीडियो दिखाकर गुमराह करने का भी प्रयास किया। इसके लिए उसने अपनी घड़ी में गड़बड़ी कर वीडियो बनाया और खुद को घटना के समय पब में दिखाने का प्लान तैयार किया था।
बहन शहर के अस्पताल में हैं डाक्टर
जीआरपी के अनुसार पुनीत के पिता एयरफोर्स से रिटायर हैं। उसकी बहन बरेली के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं। धीरज उस अस्पताल में मेडिकल भी चला चुका है। यहीं से दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी। पुनीत बीकॉम पास है। पुलिस ने इस मामले में भोजीपुरा के सर्राफ फिरोज को वांछित किया गया है। पुनीत ने उसे चोरी का माल बेचा था।
यह भी पढ़ें- बरेली: बकाया दिखाकर काटा बिजली कनेक्शन...व्यापारी से रुपए की डिमांड, संविदा कर्मी बर्खास्त