बरेली: बकाया दिखाकर काटा बिजली कनेक्शन...व्यापारी से रुपए की डिमांड, संविदा कर्मी बर्खास्त
By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना के नेतृत्व में कई व्यापारी बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल से मिले। व्यापार मंडल के नेताओं ने बताया कि एक संविदा कर्मचारी एक व्यापारी से पैसे की मांग कर रहा था।
आरोप है कि पैसे नहीं देने पर व्यापारी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में व्यापारियों और संविदा कर्मचारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। अधीक्षण अभियंता ने व्यापारियों की बात सुनकर एसडीओ और जेई को अपने कार्यालय में बुलाया। इसके बाद संविदा कर्मचारी सादिक को बर्खास्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सीओ के जवाब को कोर्ट ने माना झूठा, पूछा- क्यों न आपके खिलाफ हो कार्रवाई