लखनऊ: मॉडल शॉप में नौकरी के लिए लगवा रहे सिफारिश, जानें वजह

लखनऊ: मॉडल शॉप में नौकरी के लिए लगवा रहे सिफारिश, जानें वजह

लखनऊ, अमृत विचार। पियक्कड़ों को पिलाने के लिए अधिकारियों से सिफारिश की जा रही है। मॉडल शॉप में नौकरी करने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों से जुगाड़ लगाया जा रहा है। पियक्कड़ों से मिलने वाली टिप से ही पिलाने वालों के वारे- न्यारे हो रहे हैं। इसके चलते मॉडल शॉप पर नौकरी करने के लिए लोग रोजाना आबकारी विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करते हैं। 

इन अधिकारियों की सिफारिश से पर मॉडल शॉप संचालक ऐसे लोगों को अपने यहां ग्राहकों की सेवा के लिए रख लेते हैं। शराब कारोबारी बताते हैं कि यह लोग बिना किसी वेतन के ही काम करने को तैयार रहते हैं। पियक्कड़ों से मिलने वाली टिप ही इनका मेहनताना होती है।

राजधानी में खुले मॉडल शॉप पर पियक्कड़ों को शराब परोसने के लिए काम करने वाले लड़के रखे जाते हैं। ये पियक्कड़ों से रुपये लेकर दुकान से न केवल शराब की बोतल लाकर उन्हें देते हैं बल्कि बाहर से पानी, सिगरेट और अंडा या फिर खाने के नमकीन आइटम की लाकर परोसते हैं। 

मॉडल शॉप से जाते समय ये पियक्कड़ उस व्यक्ति को टिप में 20 से 50 रुपये तक दे देते हैं। कई बार लोग सौ-सौ रुपये तक टिप में दे जाते हैं। ऐसे में 10 से 15 पियक्कड़ों को सुविधा देकर ये लड़के 500 से एक हजार रुपये तक कमा लेते हैं। मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। इन लड़कों के मोबाइल नंबर अधिकांश ग्राहकों ने अपने पास भी रख रखे हैं। 

शाम के समय मॉडल शॉप के पास अपनी कार तक भी वे इन लड़कों से शराब और अन्य खाने के आइटम मंगा लेते हैं। लखनऊ शराब व्यापारी एसोसिएशन के सचिव देवेश के अनुसार दुकानों में काम करने वाले लड़कों की जरूरत रहती है। ऐसे में विभागीय अधिकारी के कहने से कई बार काम करने वाले लड़कों को रखा जाता है। पियक्कड़ों से मिलने वाली टिप ही इनकी कमाई होती है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : चेहरे पर मुस्कान लाने वाले प्रो. टिक्कू अब राजनीति के मैदान में कर सकते हैं विरोधियों के दांत खट्टे