बरेली: उज्ज्वला लाभार्थियों काे साल में दो सिलिंडर देगी सरकार
On

बरेली, अमृत विचार : प्रदेश सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में दो सिलिंडर देने जा रही है, इसके लिए उनका सत्यापन कराया जा रहा है। जिले में 3.96 लाख लाभार्थियों में से 62 हजार ने आधार कार्ड का सत्यापन नहीं कराया है। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जिन लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हुआ है वह संबंधित बैंक में जाकर करा सकते हैं।
शासन के निर्देश के बाद लोगों को सूचित किया जा रहा है। इसके बाद छह हजार से ज्यादा लाभार्थियों ने सत्यापन करा लिया है। करीब 56 हजार का होना बाकी है। अधिकारियों के मुताबिक सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद लाभार्थियों के खाते में रिफिल का पैसा आएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: रतौंधी से बचाव : जिले में 5.60 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक