बरेली: रतौंधी से बचाव : जिले में 5.60 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

बानखाना अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विटामिन-ए संपूरण कार्यक्रम आरंभ

बरेली: रतौंधी से बचाव : जिले में 5.60 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

बरेली, अमृत विचार : बच्चों को रतौंधी से बचाव के लिए जिले में 5 लाख 60 हजार 203 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां की गई हैं। बुधवार को बानखाना के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा नेता अनिल कुमार सक्सेना ने विटामिन-ए संपूरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए खुराक पिलाई जाएगी। इसमें एएनएम सहयोग करेंगी। एक माह तक चलने वाले अभियान में 9 से 12 माह के बच्चे को विटामिन-ए की खुराक 1 एमएल यानी आधा चम्मच एमआर प्रथम टीके के साथ दी जाएगी।

16 से 24 माह के बच्चों को एमआर के दूसरे टीके के साथ, 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 6-6 माह के अंतराल पर दो एमएल विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। 2 खुराकों की बीच 4 माह से ज्यादा का अंतर होना चाहिए। पिछले अभियान में लक्ष्य के सापेक्ष 93 प्रतिशत बच्चों को विटामिन-ए खुराक दी गई थी। इसमें बरेली को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला था। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि विटामिन ए रतौंधी जैसे नेत्र रोगों की रोकथाम, आंख की परत, कॉर्निया की सुरक्षा करने में कारगर है।

ये भी पढ़ें - बरेली: शहर में पेयजल सर्वेक्षण करेगी केंद्र की टीम, जारी होगी रेटिंग, व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटा नगर निगम