चमोली: बदरीनाथ हाईवे में हुआ भूस्खलन, 50 मीटर मार्ग हुआ ध्वस्त
On

चमोली, अमृत विचार। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी पीपलकोटी के पास करीब 50 मीटर भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है। इससे सड़क मार्ग पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दोनों तरफ हजारों लोग फंस गए।
स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालु और पर्यटकों से अनुरोध है कि कृपया सुरक्षित स्थानों पर बनें रहें। यात्रा मार्ग का अपडेट लेने के पश्चात ही अपनी यात्रा आरम्भ करें। फिलहाल यात्रियों को बद्रीनाथ, जोशीमठ, हेलंग, टंगनी, पाखी,पीपलकोटी, चमोली, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग आदि स्थानों पर सुरक्षित रहने को कहा है। फिलहाल मार्ग कल तक छोटे वाहनों के लिए खुलने के आसार लग रहे हैं।