कर्णप्रयाग:  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की निर्माणाधीन टनल में भरा पानी, 100 से ज्यादा मजदूर सुरंग में फंसे

कर्णप्रयाग:  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की निर्माणाधीन टनल में भरा पानी, 100 से ज्यादा मजदूर सुरंग में फंसे

कर्णप्रयाग, अमृत विचार। बारिश का कहर जारी है, खासकर गढ़वाल इलाके में बारिश से खासा नुकसान होने की सूचना है, बारिश के चलते ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत निर्माणाधीन टनल में पानी भर जाने की वजह से 100 से भी ज्यादा लोग सुरंग के अंदर फंस गए।

मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पोकलैंड मशीनों की मदद से टनल में भरे बरसात के पानी को बाहर निकाला और सुरंग में जाने की जगह बनाई और सुरंग के अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला, मुनि की रेती पुलिस चौकी में आज सुबह 100 से भी ज्यादा लोगों के टनल में अंदर फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

सभी लोग सुरंग के अंदर लगभग 300 मीटर भीतर फंसे हुए थे, टनल के अंदर काम कर रहे इंजीनियर समेत मजदूर भी मौजूद थे, कई घंटो तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को सुरंग सें बाहर निकाला गया, जिनकी संख्या कुल 114 थी जिनमें श्रमिक और सुरंग के अंदर काम कर रहे इंजीनियर मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते टनल के बाहर मलवा जमा हो गया जिससे बरसात के पानी की निकासी बंद हो जाने की वजह से टनल के अंदर 3 फीट ऊँचाई तक पानी भर गया था, जैसे ही टनल के अंदर पानी भरने लगा 300 मीटर अंदर मौजूद लोगों की सांसें अटक गयीं, तभी किसी तरह सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

ताजा समाचार

कॉलेज में प्रोफेसर का गंदा खेल: सालों से छात्राओं संग कर रहा था यौन शोषण, खुद ही बनाता था वीडियो, वेबसाइट पर करता था अपलोड
Bareilly: ख्वाजा के दीवानों को राहत...नियमित हुई टनकपुर-दौराई ट्रेन, जेब कम होगी ढीली !
सीरिया में सैन्य प्रतिनिधिमंडल भेजेगा तुर्की, अरब गणराज्य में सैन्य सलाहकार नियुक्त करने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: सांड़ से टकराकर मोपेड सवार युवक की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
कानपुर में इस माह से शुरू हो जाएगा दादा नगर समानांतर पुल; दक्षिण क्षेत्र में आबादी बढ़ने से बन रही जाम की समस्या
कानपुर में आज ई-बसों की हड़ताल; 35 कंडक्टर रूट से हटाए गये, बसें फुल, अफसरों की नजर में कमाई नहीं...