Independence Day 2023: आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर अमृत विचार के लखनऊ कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

Independence Day 2023: आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर अमृत विचार के लखनऊ कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जॉपलिंग रोड स्थित अमृत विचार कार्यलाय में धूमधाम से आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर संपादकीय सलाहकार जनरल मैनेजर त्रिनाथ शुक्ला, स्टेट ब्यूरो अजय दयाल और संपादकीय प्रभारी, अनिल त्रिगुणायत ने ध्वजरोहण किया। जिसके बाद उन्होंने कार्यालय स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। 

ध्वजारोहण कार्यक्रम में चीफ मार्केटिंग हेड विकास तिवारी, शबाहत हुसैन, रमेश चंद्र सीनियर रिपोर्टर, डिप्टी मैनेजर अरुण तिवारी, अखंड शुक्ला सीनियर रिपोर्टर, श्रद्धा तिवारी  मार्केटिंग मैनेजर, आशीष मिश्रा मार्केटिंग डिप्टी मैनेजर, अवंतिका गिरी डिजिटल प्रभारी लखनऊ, फातिमा एग्जीक्यूटिव एचआर, गौरव छाबड़ा सेल्स टीम, फोटो ग्राफर प्रमोद शर्मा, राजकुमार वाजपेयी, रमेश शुक्ला सब एडिटर समेत कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। जहां मिठाइयों के वितरण के साथ सभी ने एक दूसरे को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

0125

इसके साथ ही अमृत विचार प्रिंटिंग प्रेस नादरगंज पर भी  77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा रोहण किया गया। इस दौरान अवधेश गुप्ता प्लांट हेंड, श्रीचंद शर्मा इलेक्ट्रिकल हेड, जितेंद्र गुप्ता, राजजी द्विवेदी स्टोर इंचार्ज मौजूद रहे।   

यह भी पढ़ें : लखनऊ : आतंकियों के खुलासे के बाद स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस हाई अलर्ट