काशीपुर: ढेला नदी किनारे बना मकान ढहा

प्रशासन ने नदी किनारे बने घरों को पहले की कर दिया था खाली 

काशीपुर: ढेला नदी किनारे बना मकान ढहा

काशीपुर, अमृत विचार। भारी बारिश के कारण क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं। जिसके चलते जगह-जगह कई कॉलोनियां भी जलमग्न हो गई है। वहीं, नदी किनारे बने मकानों पर खतरा मंडराने लगा है। जलभराव से कुछ मकानों में दरार भी आ गई है।

लक्ष्मीपुर पट्टी में ढेला नदी किनारे बने कई मकान नदी के उफान के कारण खतरे में आ गए हैं। शनिवार को प्रशासन ने ढेला नदी का निरीक्षण कर जलस्तर का जायजा लेकर नदी किनारे बने चार घरों को खाली करा दिया था। रविवार को इनमें से जहीर अहमद का मकान नदी के कटान के चलते गिर गया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

गनीमत रही कि इस दौरान मकान में कोई नहीं था। प्रशासन ने समय रहते लोगों को वहां से हटा दिया था। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि तहसील काशीपुर अंतर्गत लक्ष्मीपुर पट्टी ढेला नदी के किनारे बना जहीर अहमद का पक्का मकान गिर गया है। इन घरों को प्रशासन ने पूर्व में ही खाली करा दिया था, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो। वहीं, उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों को भारी बारिश के चेतावनी के बाद वहां से हटकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें: रामनगर: रपटे में घुसी पर्यटकों की कार, फायर कर्मियों ने किया रेस्क्यू