CM योगी के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग, नोएडा में FIR दर्ज 

CM योगी के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग, नोएडा में FIR दर्ज 

गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर पोस्ट लिखी है। इसको लेकर नोएडा के सेक्टर 20 थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।   

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी डीपी शुक्ल के अनुसार नोएडा पुलिस के सोशल मीडिया सेल प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर हैंडल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।  तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ : कैंसर रोगियों के लिए योगी सरकार ने उठाया कदम, बेहतर इलाज के लिए एमओयू साइन