लखनऊ: लगता है अब टमाटर, सांड की बात मना हो जाएगी, सदन के नए नियमों को लेकर सपा प्रमुख ने कसा तंज

लखनऊ,अमृत विचार। विधानसभा में अब विधायकों के मोबाइल फोन, झंडे, प्रतीक चिन्ह या कोई वस्तु प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी जाएगी, जिसे लेकर सपा प्रमुख एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए महंगाई, टमाटर, सांड और बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि लगता है अब तो विधानसभा में और भी कई बातों को लेकर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
नए नियमों को लेकर बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि, लगता है विधानसभा में टमाटर खाकर आना मना, सांड पर बात नहीं, जनहित व सौहार्द के मुद्दे उठाना मना, स्मार्ट सिटी पर सवाल, बेरोज़गारी व महंगाई शब्द का प्रयोग, जातीय जनगणना की माँग और पीडीए पर सांकेतिक भाषा में भी बात करना मना हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: माध्यमिक शिक्षक संघ ने DM के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन, डीएम कार्यालय तक निकाली मोटरसाइकिल रैली