ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला के पास गिरी दीवार, साधु हुए घटना का शिकार
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। गुरुवार सुबह लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास बड़ा हादसा हो गया। एक दीवार गिरने से मलबे के नीचे दो साधु दाब गए। स्थानीय लोगों ने एक साधु को तो मलबे के नीचे से निकाल लिया लेकिन दूसरे को नहीं बचा पाए। कुछ देर बाद एसडीआरएफ वहां मौके पर पहुंची तो टीम ने दूसरे साधु का शव बरामद किया।
घटना करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ भी मौजूद रही। वहीं, गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से पार पहुंच गया है। फिर भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। अलाउसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है।