हल्द्वानी: सम्भल गैंग से सोना-चांदी खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार
टीपीनगर चौकी क्षेत्र में हुई चोरियों का माल खरीदा था सुनार ने

शातिरों से खरीदा सोना गला दिया, रुद्रपुर से किया गया गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। टीपीनगर में घूम-घूम कर घटनाओं को अंजाम देने वाला सम्भल गैंग सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। अब इस मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। ये सुनार है, जो शातिरों से चोरी किया माल खरीदता था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्भल गैंग ने टीपीनगर क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की चार घटनाओं को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। पुलिस गैंग के पांच शातिरों को जेल पहुंचा चुकी है। इस मामले में डबलफाटक नेता कालोनी मजोला मुरादाबाद निवासी मेवा राम पुत्र मूल चन्द्र फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने 9 अगस्त को रुद्रपुर कचहरी के पास गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने घटनाओं में शामिल आरोपी चोरों से चुराया हुआ माल खरीदा था, जिसे उसने गला दिया था। शेष चुराई हुई अपने पास रख ली और गले में पहन ली। इससे पहले भी वह चोरी के मामले में बेंगलूर में जेल जा चुका है। आरोपी के कब्जे से सोने की चेन बरामद की गई है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी, कां. तारा सिंह व अनिल टम्टा थे।