सीतापुर: चारपाई पर सो रहे मां-बेटे की करंट लगने से मौत, परिजनों में कोहराम
अमृत विचार, सीतापुर। सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना इलाके में करंट लगने से मां बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और राजस्व विभाग के अफसरों ने मामले की जांच पड़ताल की। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
घटना रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के गांव भगौतीपुर की है। जहां पर बीती रात रामशहेली पत्नी जगदीश उम्र करीब 50 वर्ष अपने 15 वर्ष के बेटे रोहित के संग एक ही चारपाई पर सो रहे थे। खाट के पास ही मोबाइल चार्जर रखा था जिसके तार कटे हुए थे।
सोते समय हाथ कटे हुए तार पर चला गया जिसमें करंट उतर रहा था। जिसके चलते मां बेटे दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और राजस्व के कर्मचारियों ने शवों के पोस्टमार्टम कराने की बात कही इस पर परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें:-UP Assembly Monsoon Session: अच्छा लगा आपको जनसंख्या की चिंता हो रही है, सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज