मुरादाबाद : पीली कोठी चौराहे पर दवा व्यापारी के नौकर को गोली मारी, जानिए वजह

पीली कोठी चौराहे पर स्काॅर्पियो सवार हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम, रविवार रात सवा 10:15 बजे की घटना, दवा कारोबारी से हुआ था विवाद

मुरादाबाद : पीली कोठी चौराहे पर दवा व्यापारी के नौकर को गोली मारी, जानिए वजह

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के सबसे व्यस्ततम पीली कोठी चौराहे पर स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने दवा व्यापारी के नौकर को गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। दवा व्यापारी दिव्यांश अग्रवाल ने घायल नौकर सचिन प्रजापति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दिव्यांश ने सोमवार को अज्ञात के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है।

रविवार रात को फ्रेंडशिप-डे मौके पर रात के 10.15 बजे दिव्यांश और उनका नौकर सचिन पीली कोठी चौराहा स्थित मॉडल शॉप पर थे। यहां ये दोनों सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान कुछ अन्य लोग भी आ गए, वह भी नशे में थे। दिव्यांश अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि उनके पास स्कॉर्पियो से आए दो अन्य लोगों में एक ने उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर वह दोनों युवक सचिन के साथ भी गाली-गलौज करने लगे। जिस पर दिव्यांश ने बीच-बचाव करने की कोशिश, उसी बीच एक ने तमंचा निकालकर सचिन पर फायर कर दिया। गोली सचिन के कंधे के नीचे बांह में जा धंसी।

शोर-शराबा होने से कुछ अन्य लोग भी आने लगे तो दोनों हमलावर काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार होकर भाग गए। दिव्यांश अग्रवाल ने पुलिस को हमलावरों की स्कॉर्पियो का नंबर (यूपी-21-सीवी-9990) भी बताया है। दवा व्यापारी दिव्यांश का रेती स्ट्रीट में हिमालया मेडिकोज के नाम से प्रतिष्ठान है। दिव्यांश रामगंगा विहार फेज-2 के रहने वाले हैं। उधर, जिला अस्पताल में सचिन के बड़े भाई अनिल प्रजापति ने बताया, उसका भाई दोस्त के साथ दिव्यांश अग्रवाल के मेडिकल स्टोर से घर लौट रहा था। रास्ते में पीली कोठी चौराहे पर दो लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। अनिल ने दोनों हमलावरों के नाम भी बताए हैं।

चारों हंसी-मजाक कर रहे थे तभी हुआ विवाद

दिव्यांश अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि लव और विशाल अपनी-अपनी बाइक व स्कूटी से सचिन से मिलने पीली कोठी के पास जय भोले कंफेक्शनरी पर आए थे। यहीं पर वह भी थे। वह चारों लोग आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे। उसी दौरान विवाद हुआ। उनका नौकर सचिन प्रजापति मुगलपुरा थाने के लालबाग गली नंबर-1 का निवासी है। उसके साथी लव सिविल लाइंस में हिकमत तुल्ला कंपाउंड शिशु मंदिर के पास का और विशाल शिव मंदिर के सामने थाना नागफनी का रहने वाला है।

दिव्यांश अग्रवाल और उनका नौकर सचिन पीली कोठी चौराहे के समीप मॉडल शॉप के पास रविवार रात में सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लाेगों से दिव्यांश की कुछ कहासुनी हुई तो उसमें सचिन ने बीच-बचाव का प्रयास किया। इस पर उन लोगों ने सचिन को गोली मार दी। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी है। - राम प्रसाद शर्मा, थानाध्यक्ष-सिविल लाइंस

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई की मांग, शिव सेना कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन