मरीजों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य : शैलेंद्र

अमृत विचार, रायबरेली । अपेक्स हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले हास्पिटल संचालक समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री ने पूजन-अर्चन किया। इस दौरान चिकित्सक, समाजसेवी, कलाकार समेत अलग-अलग वर्ग के लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले हनुमान चालीसा पढ़ा गया। इसके हवन पूजा के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। हॉस्पिटल संचालक समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि मरीजों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। रोगियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाता है। एक साल होने को हैं, इतने कम समय में हास्पिटल का विश्वास लोगों में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।
इस दौरान कार्डियो के डाॅ. रोहित हासानी, डाॅ. बीरबल, डाॅ. एके द्विवेदी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हॉस्पिटल के डॉ. जीएम द्विवेदी ने बताया कि आज के दिन हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ था। इसमें हमने यह संकल्प लिया था कि हॉस्पिटल के प्रत्येक मंगलवार को मरीजों की ओपीडी निशुल्क रहेगी। यह परंपरा आज भी कायम है। यह आगे भी होती रहेगी।
डॉ रोहित हासानी ने हॉस्पिटल संचालन पर खुशी जताई। कहा कि यह सबसे बड़ी सेवा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि रोगियों का बेहतर इलाज करने मात्र से अपने आप में सुखद अनुभूति होती है। हॉस्पिटल की अब तक की सेवाएं काबिले तारीफ है। इस मौके पर बब्बी शुक्ला, राजेश सिंह, डॉ. विपिन, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बहराइच : जरवल रोड स्थित घाघरा नदी का जलस्तर पहुंचा 27 सेंटीमीटर से ऊपर